Saturday, November 3, 2018

स्पॉटलाइट: यूपी-बिहार की गैंगवार पर बनी है 'मिर्जापुर'

बिहार और यूपी की गैंगवार पर आधारित एक नई वेब सीरीज मिर्जापुर लोगों के सामने आने वाली है. मिर्जापुर की टीम ने इस वेब सीरीज को लेकर एनडीटीवी से खास बात की. टीम ने बताया कि इस वेब सीरीज को फरखान अख्तर ने तैयार किया है और इसमें कुल नौ एपिसोड हैं. फरखान अख्तर ने इस सीरीज में ठेठ रंगबाजी दिखाई गई है. खास बात यह है कि इस सीरीज में पंकज त्रिपाठी जैसे कलाकार हैं जिन्हें बेहतर फिल्मों के लिए जाना जाता है.

from Videos https://ift.tt/2JCtvEH

No comments:

Post a Comment