Friday, August 24, 2018

फिल्‍म रिव्‍यू : जानिए कैसी है फिल्‍म 'हैप्पी फिर भाग जाएगी'

फ़िल्म 'हैप्पी फिर भाग जाएगी' सीक्वल है हिट फिल्म 'हैप्पी भाग जाएगी' का और इस फ़िल्म की कहानी है गलत पहचान यानी मिसटेकेन आइडेंटिटी की क्योंकि इस फ़िल्म में 2 हैप्पी हैं और चीन में जिस हैप्पी को अगवा करना था उसके बदले में दूसरी हैप्पी का अपहरण हो जाता है और फिर होती है कॉमेडी. एक हैप्पी हैं डायना पेंटी जो अपने किरदार को आगे बढ़ा रही हैं और दूसरी हैं सोनाक्षी सिन्हा जिनकी नई एंट्री इस फ़िल्म में हुई है. पीयूष मिश्रा, जिमी शेरगिल अपने अपने किरदारों को आगे बढ़ा रहे हैं. फ़िल्म के लेखक और निर्देशक मुदस्सर अज़ीज़ हैं.

from Videos https://ift.tt/2wp93kj

No comments:

Post a Comment