Friday, January 25, 2019

राजस्थान में स्वाइन फ्लू का कहर

देश भर में गुरुवार तक स्वाइन फ्लू (Swine Flu) के 2,500 से ज्यादा मामले सामने आए हैं और बीमारी ने कम से कम 77 लोगों की मौत हुई है. बीमारी से सबसे ज्यादा 56 मौत राजस्थान (Rajasthan) में हुई हैं. सरकार की ओर से जारी आंकड़ों के अनुसार, स्वाइन फ्लू (Swine Flu) के 2,572 मामले आएं हैं जिनमें से 1,508 मामले राजस्थान के हैं. गुजरात इस मामले में दूसरे नंबर पर है जहां 438 मामले आए हैं. वहीं दिल्ली में 387 मामले आए हैं. हालांकि दिल्ली में अभी तक स्वाइन फ्लू से किसी की मौत नहीं हुई है. हरियाणा में गुरुवार तक 272 मामले आए थे. बीमारी से होने वाली मौतों में बढोतरी को देखते हुए स्वास्थ्य मंत्रालय ने हाल ही में राज्यों के साथ बैठक कर उनसे नमूनों की जांच जल्दी करने और अस्पतालों में बिस्तर आरक्षित करने को कहा था. इस बीच दिल्ली सरकार ने भी स्वाइन फ्लू के मद्देनजर लोगों के लिये परामर्श जारी किया है.

from Videos http://bit.ly/2Dy8md9

No comments:

Post a Comment