Thursday, January 24, 2019

चंदा कोचर के पति पर कसता शिकंजा

सीबीआई (CBI) ने आईसीआईसीआई बैंक (ICICI) की पूर्व मुख्य कार्यकारी अधिकारी चंदा कोचर (Chanda Kochhar) के पति दीपक कोचर (Deepak Kochhar) से जुड़े ऋण मामले में मुंबई और औरंगाबाद में वीडियोकॉन मुख्यालयों पर छापे मारे की. चंदा कोचर (Chanda Kochhar) पर अपने पति की कंपनी को नियमों की अनदेखी करके लोन देने का आरोप है. इस मामले में जरूरत पड़ने पर सीबीआई (CBI) चंदा कोचर (Chanda Kochhar) के पति दीपक कोचर (Deepak Kochhar) से पूछताछ भी कर सकती है. ध्यान हो कि इससे पहले इस मामले में आयकर विभाग ने दीपक कोचर को नया नोटिस जारी किया था. यह मामला आईसीआईसीआई (ICICI) बैंक-वीडियोकॉन कर्ज मामले से जुड़ा है. अधिकारी ने बताया था कि दीपक कोचर (Deepak Kochhar) को यह नोटिस उनकी व्यक्तिगत क्षमता में भेजा गया था. इसमें उनके व्यक्तिगत लेनदेन और वित्तीय स्थिति के बारे में जानकारी मांगी गई है.

from Videos http://bit.ly/2FUi636

No comments:

Post a Comment