Thursday, June 13, 2019

स्पेशल 26 फिल्म की तर्ज पर शातिरों ने कारोबारी से ठगे 80 लाख रुपए, 13 ठग गिरफ्तार

अक्षय कुमार की फिल्म स्पेशल 26 में शातिर ठगों ने आयकर अधिकारी बनकर मुंबई के एक बड़े जौहरी को जिस सफाई के साथ ठगा था, ठीक उसी तरह मुंबई के दहिसर में एक कारोबारी को 80 लाख रुपए का चूना लगाने का मामला सामने आया है. हालांकि दहिसर पुलिस ने तीन दिन के अंदर ही ठगी के मास्टरमाइंड सहित 13 आरोपियों को धर दबोचा है. दरअसल, आरोपी 8 जून की सुबह चार बजे दहिसर के गंगोत्री बिल्डिंग में आयकर अधिकारी बनकर घुसे. टीम में 2 महिलाओं सहित कुल 11 लोग शामिल थे.

from Videos http://bit.ly/2KODTf5

No comments:

Post a Comment