अनुच्छेद 370 हटाए जाने के बाद से घाटी में लागू ट्रैवल एडवाइजरी को आज से रद्द माना जाएगा. एडवाइजरी रद्द होने के चलते आज से पर्यटक जम्मू कश्मीर जा सकेंगे और एक बार फिर कश्मीर की सैर कर पाएंगे. जम्मू कश्मीर के राज्यपाल सत्यपाल मलिक ने सोमवार को समीक्षा बैठक में ट्रैवल एडवाइजरी रद्द करने का आदेश दिया था. लेकिन सवाल अभी भी ये बरकरार है कि बिना मोबाइल इंटरनेट की सुविधा के घाटी में सैलानी जाएंगे? शिकारावालों को लगता है कि उन्हें एडवाइजरी रद्द होने के फैसले के बाद भी आशंका है कि इन हालातों में शायद ही सैलानी यहां आएं. हालांकि पिछले छह हफ़्तों में राज्य के ज्यादातर हिस्सों से प्रतिबंध हटा लिए गए हैं. बता दें कि जम्मू-कश्मीर में अनुच्छेद 370 हटाए जाने के फैसले से पहले यानी 2 अगस्त को सैलानियों को जम्मू-कश्मीर छोड़ने की एडवाइजरी दी गई थी. अब ट्रैवल एडवाइजरी हटने से जम्मू कश्मीर में फिर रौनक देखने को मिल सकती है.
from Videos https://ift.tt/2nzp6f5
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment