Sunday, December 15, 2019

जामिया यूनिवर्सिटी के छात्रों को मिला VC का साथ, कहा- मेरे छात्रों के साथ हुई बर्बरता से दुखी हूं

नागरिकता संशोधन बिल के खिलाफ विरोध प्रदर्शन कर रहे छात्रों को दिल्ली पुलिस ने हिंसा के बाद हिरासत में ले लिया था. इसके बाद छात्रों को यूनिवर्सिटी की वाइस चांसलर नजमा अख्तर का साथ मिला है. वाइस चांसलर ने कहा कि यह अकेले उन छात्रों की लड़ाई नहीं है, मैं उनके साथ हूं. साथ ही उन्होंने कहा कि जिस तरह से छात्रों के साथ बर्ताव किया गया है, उससे वह दुखी हैं. वाइस चांसलर नजमा अख्तर ने एक वीडियो मैसेज में कहा है, 'जिस तरीके से मेरे छात्रों के साथ पेश आया गया है, उससे मैं दुखी हूं. मैं मेरे छात्रों को बताना चाहती हूं कि वे इस लड़ाई में अकेले नहीं हैं. मैं उनके साथ हूं. मैं इस मामले को जहां तक होगा आगे लेकर जाऊंगी.'

from Videos https://ift.tt/2Ep20MI

No comments:

Post a Comment