Saturday, February 8, 2020

दिल्ली विधानसभा चुनाव में कई इलाकों में दिखी मतदान के लिए लंबी कतारें

दिल्ली में शनिवार को विधानसभा चुनाव के लिए 61.43 फीसदी मतदान हुआ. यह 2015 में हुए चुनाव के 67.47 फीसदी मत प्रतिशत से कम है. एग्जिट पोल की मानें तो विकास के मुद्दे पर चुनाव लड़ने वाली AAP को आसान जीत मिलती दिख रही है. दिल्ली के मुख्य निर्वाचन अधिकारी रणबीर सिंह ने संवाददाताओं को बताया कि मतदान शांतिपूर्ण रहा. रैपिड एक्शन फोर्स समेत 60,000 से अधिक सुरक्षाकर्मियों को चुनाव के मद्देनजर तैनात किया गया था. कई संवेदनशील इलाकों में पुलिस और अर्द्धसैनिक बलों ने फ्लैग मार्च किया. चुनाव अधिकारियों ने बताया कि शाम 6 बजे तक वोट प्रतिशत 57.04 फीसदी था, इस वक्त तक कतारों में खड़े हो चुके लोगों के मतदान करने के बाद मत प्रतिशत बढ़कर 61.43 फीसदी तक पहुंच गया और इसके और बढ़ने की उम्मीद है. तीन अल्पसंख्यक बहुल सीटों मुस्तफाबाद, मटिया महल और सीलमपुर पर शाम पांच बजे तक सबसे अधिक मतदान हुआ. चुनाव अधिकारियों ने यह जानकारी दी.

from Videos https://ift.tt/37ertoe

No comments:

Post a Comment