Wednesday, February 12, 2020

आजमगढ़ में CAA विरोधी प्रदर्शनकारियों के परिजनों से मिलीं कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी

सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव के लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र में अपनी पार्टी को मजबूत करने की अपील करते हुए कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने जेल में बंद नागरिकता संशोधन कानून (CAA) विरोधी प्रदर्शनकारियों के परिजनों से बुधवार को मुलाकात की. प्रियंका ने कहा कि लोकतंत्र में आवाज उठाना कोई जुल्म नहीं है. केन्द्र और उत्तर प्रदेश में भाजपा के नेतृत्व वाली सरकारों पर प्रियंका ने संविधान तोड़ने का प्रयास करने का आरोप मढा. उन्होंने दोनों ही सरकारों को गरीब विरोधी और जन विरोधी करार दिया. बिलरियागंज में अपनी एसयूवी की छत से जनता को संबोधित करते हुए कहा कि आपके साथ जो हुआ, वह गलत है और अन्याय है.

from Videos https://ift.tt/37mm1Qb

No comments:

Post a Comment