Tuesday, July 7, 2020

धारावी को कहा जा रहा था इंडिया का वुहान!

एशिया के सबसे बड़े स्लम मुंबई के धारावी को कुछ हफ़्ते पहले तक मुंबई का वुहान कहा जा रहा था. शहर की बदनाम बस्ती 'धारावी'कल तक 'हेट स्टोरी' की तरह छपती रही अब इसकी 'सक्सेस स्टोरी' की हर तरह चर्चा है. धारावी में आज कोविड-19 का सिर्फ एक मामला सामने आया. इसके साथ ही यहां संक्रमितों का आंकड़ा 2,335 हो गया है. बता दें कि पिछली बाद धारावी में एक दिन में मात्र एक नया मामला तीन महीने पहले पांच अप्रैल को आया था.

from Videos https://ift.tt/2OhSf8p

No comments:

Post a Comment