Saturday, September 5, 2020

भारत में मात्र 13 दिनों में 30 लाख से 40 लाख हुए कोरोना के मामले

भारत में पहले 10 लाख मामले 115 दिनों दर्ज किए गए थे. लेकिन 10 से 20 लाख केस 21 दिनों में हुए. 20 से 30 लाख 16 दिन में हुए और 30 से लाख केस पहुंचने में मात्र 13 दिन लगे. भारत में कुल आंकड़ों की बात करें तो यह आज 40 लाख 23 हजार 179 मामले हैं. कोरोना से अब तक 69 हजार 561 मरीजों की मौत हो चुकी है. पिछले 24 घंटे में देश में कोरोना के नए मामलों में रिकॉर्ड बढ़ोतरी हुई है. 24 घंटे में 86 हजार 432 नए मामले सामने आए हैं और 1089 लोगों की मौत हुई है.

from Videos https://ift.tt/357M5kM

No comments:

Post a Comment