Friday, September 5, 2025

Teachers Day 2025: जेन Z के लिए शिक्षक और इंटरनेट का बदलता महत्व | Khabron Ki Khabar

Teachers Day 2025: 5 सितंबर 2025 को भारत में शिक्षक दिवस के रूप में मनाया जा रहा है, जो डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन के जन्मदिन को समर्पित है। एक लाइब्रेरियन से शिक्षक, फिर स्वतंत्र भारत के पहले उप-राष्ट्रपति और राष्ट्रपति बने डॉ. राधाकृष्णन ने शिक्षा के क्षेत्र में अमूल्य योगदान दिया। लेकिन आज, जेनरेशन Z (1997-2012 में जन्मे) के लिए शिक्षक दिवस का क्या मतलब है? डिजिटल नेटिव्स या ज़ूमर्स कहलाने वाली यह पीढ़ी इंटरनेट और सोशल मीडिया पर निर्भर है। आंकड़े बताते हैं कि 70% टीनएजर्स के दोस्त ऑनलाइन ऐप्स हैं, 50% इनका लगातार इस्तेमाल करते हैं, और 31% इन्हें असली दोस्तों से बेहतर मानते हैं। 33% युवा सामाजिक व्यवहार और रिश्तों के लिए इंटरनेट ऐप्स पर निर्भर हैं, जबकि 18% सामाजिक सीख के लिए इनका उपयोग करते हैं। तो क्या शिक्षकों की भूमिका अब बदल रही है? क्या इंटरनेट जेन Z के लिए नया गुरु बन गया है? इस वीडियो में हम जेन Z की सोच, उनके सीखने के तरीकों, और शिक्षक दिवस के बदलते मायनों को समझने की कोशिश करते हैं। 



from Videos https://ift.tt/e97IELh

No comments:

Post a Comment