Monday, August 27, 2018

मध्यप्रदेश: मुफ़्त के जूते-चप्पल बांटने महंगे ना पड़ जाएं

मध्यप्रदेश में विधानसभा चुनाव से पहले आदिवासी वोटरों जयस जैसे संगठनों के असर से बचाने के लिए शिवराज चौहान सरकार ने तेंदूपत्ता जमा करने वाले लोगों को सरकारी जूते-चप्पल बांटे, साड़ियां बांटी, लेकिन ये मुफ़्त की सौगात सरकार के लिए ही आफ़त बन सकती है. केंद्रीय चर्म अनुसंधान संस्थान की रिपोर्ट कहती है कि सरकार की ओर से बांटे गए जूतों में ख़तरनाक एज़ो डाई का इस्तेमाल किया गया है, जिससे कैंसर होने की आशंका रहती है. एनडीटीवी के पास इस रिपोर्ट की एक्सक्लूसिव कॉपी है. कैंसर की आशंका की बात सामने आने के बाद से लोग सरकार के दिए जूते-चप्पल पहनने से बच रहे हैं.

from Videos https://ift.tt/2MVX87P

No comments:

Post a Comment