Tuesday, October 2, 2018

NDTV Cleanathon : छत्तीसगढ़ के सीएम रमन सिंह बोले- हमने बनाए शत-प्रतिशत टॉयलेट

NDTV-डेटॉल बनेगा स्वच्छ इंडिया क्लीनाथॉन अपने पांचवें साल में पहुंच गया है. NDTV क्लीनाथॉन में छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री रमन सिंह ने कहा, "रायपुर में काफी सुधार हुआ है.प्रदूषण के स्तर को कम करने के लिए व्यापक अभियान चला रहे हैं.देश के अच्छे शहरों में रायपुर शुमार हुआ है." रमन सिंह ने कहा, "हम जिले से लेकर पंचायत स्तर तक टॉयलेट इस्तेमाल की मॉनिटरिंग करते हैं. जागरूक करते हैं. हम शत प्रतिशत टॉयलेट बना चुके हैं.

from Videos https://ift.tt/2Ix5v5e

No comments:

Post a Comment