Tuesday, November 27, 2018

कृषि पर नोटबंदी के असर पर सरकार का यू-टर्न

खेती और किसानों पर नोटबंदी के असर को लेकर अपने पहले के रुख पर कृषि मंत्रालय ने यू टर्न ले लिया है. मंत्रालय ने जो नया बैकग्राउंड नोट पेश किया है उसमें दावा किया गया है कि नोटबंदी का खेती सेक्टर पर अच्छा असर पड़ा, बीज की बिक्री बढ़ी, खाद की बिक्री में भी इज़ाफ़ा हुआ और 2016 में रबी का रकबा भी बढ़ा. सूत्रों के मुताबिक मंत्रालय ने वित्त पर स्थायी समिति को सूचित किया है कि डाटा तैयार करने में गलती की वजह से पहले नोट में गड़बड़ी हुई. पहले के नोट में कहा गया था नोटबंदी की वजह से खेती सेक्टर में नकदी की कमी आई, कई किसान बीज और खाद खरीदने में नाकाम रहे.

from Videos https://ift.tt/2DLuQId

No comments:

Post a Comment