पाकिस्तान में करतारपुर कॉरिडोर के शिलान्यास कार्यक्रम में शामिल होने के लिए नवजोत सिंह सिद्धू पाकिस्तान गए हैं. बुधवार यानी 28 नवंबर को पाकिस्तान में करतारपुर कॉरिडोर का शिलान्यास होना है. पाक प्रधानमंत्री इमरान ख़ान शिलान्यास करेंगे. वाघा बॉर्डर के उस पार पाकिस्तानी रेंजर्स ने सिद्धू का स्वागत किया. वहां मौजूद पाक नागरिकों ने उनके साथ सेल्फ़ी भी ली. पाकिस्तान पहुंचकर सिद्धू एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की. उन्होंने इमरान के शपथ समारोह में पाकिस्तानी के आर्मी चीफ़ से गले मिलने को लेकर फिर सफ़ाई दी. सिद्धू ने कहा कि वो सिर्फ़ गले मिले थे कोई रफ़ाल डील नहीं की थी. सिद्धू ने कहा कि जब दो पंजाबी मिलते हैं तो ऐसे ही मिलते हैं. बाजवा के गले लगने को लेकर भारत में सिद्धू की काफ़ी आलोचना हुई थी.
from Videos https://ift.tt/2DMRccf
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment