एनडीटीवी के 'ये फिल्म नहीं आसां' में मिलिए अभिनेत्री प्रीति जिंटा से. प्रीति की काफी दिनों से लटकी फिल्म भैय्याजी सुपरहिट हाल ही में रिलीज हुई है. एक सवाल के जवाब में कि दिल के करीब फिल्म है या क्रिकेट ?. इस पर प्रीति ने फिल्म को दिल के ज्यादा करीब बताया. उन्होंने कहा क्योंकि क् करियर की शुरुआत फिल्मों से हुई. फिल्मों ने जो दिया है, वो सबको पता है. इस नाते फिल्म ज्यादा दिल के करीब है. क्रिकेट के सवाल पर उन्होंने कहा कि फ्यूचर में फाइनेंशियल स्टेबिलिटी के लिए उन्होंने क्रिकेट से भी जुड़ने का फैसला लिया. आईपीएल में प्रीति जिंटा एक टीम की मालकिन भी हैं.बचपन में ट्रक ड्राइवर और प्राइम मिनिस्टर भी बनने का ख्वाब था.
from Videos https://ift.tt/2zAQlIJ
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment