Monday, January 28, 2019

टॉप न्‍यूज @ 6pm: यूपी के कुशीनगर में वायुसेना का जगुआर विमान क्रैश

यूपी के कुशीनगर में भारतीय वायुसेना का लड़ाकू विमान जगुआर क्रैश हो गया. क्रैश होने के बाद जगुआर विमान खेत में जा गिरा. पूरा विमान जलकर खाक हो गया. हादसे के बाद चारों ओर धुआं ही धुआं हो गया. गनीमत रही कि मौक़ा रहते पायलट ख़ुद को इजेक्ट करके विमान से बाहर आ गया, वो पूरी तरह सुरक्षित है. वायुसेना का ये जगुआर विमान दोपहर करीब साढ़े 12 बजे रुटीन उड़ान पर निकला था. वायुसेना ने हादसे के कारणों का पता लगाने के लिए कोर्ट ऑफ़ इन्क्वायरी के आदेश दे दिए हैं.

from Videos http://bit.ly/2WssqVJ

No comments:

Post a Comment