Sunday, January 27, 2019

शादी के बंधन में बंधे पाटीदार नेता हार्दिक पटेल

पाटीदार नेता हार्दिक पटेल ने नया गठबंधन कर लिया है. लेकिन ये सियासी नहीं बल्कि निजी जीवन का गठबंधन है. उन्होंने अपनी पुरानी दोस्त किंजल पारिख के साथ शादी कर ली, दोनों ने 7 फेरे लिए. किंजल, हार्दिक की बचपन की दोस्त हैं, शादी गुजरात के सुरेंद्रनगर ज़िले के दिगसार गांव में हुई. किंजल शुरू से ही हार्दिक के घर आती-जाती रही हैं, वो हार्दिक की बहन मोनिका के साथ पढ़ती थीं. हार्दिक और किंजल पहले से ही एक-दूसरे को पसंद करते थे और दोनों के परिवार को भी ये रिश्ता मंज़ूर था. शादी के बाद हार्दिक ने कहा कि जनहित के मुद्दों को लेकर पहले अकेले संघर्ष किया लेकिन अब उनकी ताक़त में बढ़ोत्तरी हुई है. अब हम दोनों मिलकर संघर्ष करेंगे.

from Videos http://bit.ly/2HzaMfz

No comments:

Post a Comment