प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने गुरुवार को मेरठ से अपने लोकसभा चुनाव प्रचार अभियान की शुरुआत कर दी. इसी क्रम में जम्मू (Jammu Rally) में उन्होंने एक रैली को संबोधित किया. रैली को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा, 'मेरा सौभाग्य है कि 2019 के चुनाव के लिए जब में पूरे देश से आशीर्वाद लेने निकला हूं तो पहले दिन मुझे माता वैष्णो देवी का आशीर्वाद प्राप्त हुआ है.' उन्होंने कहा, 'डोगरों की शौर्यगाथा और हम भाजपा के लोगों की रगों में दौड़ रही प्रेमनाथ डोगरा जी की त्याग और तपस्या हमें नई स्फूर्ति दे रही है. 11 अप्रैल को जब आप कमल के फूल के सामने वाले ईवीएम का बटन दबाएंगे, तो उसकी आवाज देश के भीतर जमे आतंकियों और उनके साथियों में तो खलबली मचाएगी ही और साथ में सीमा पार भी उसकी गूंज सुनाई देगी.
from Videos https://ift.tt/2UmprjK
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment