Thursday, March 28, 2019

बिहार महागठबंधन में दरभंगा, सुपौल सीट पर पेंच फंसा

बिहार में महागठबंधन के बीच सीट बंटवारे को लेकर प्रेस कॉन्फ़्रेंस अब शुक्रवार सुबह होगी. शुक्रवार को इस बात का ऐलान किया जाएगा कि कौन सी पार्टी किस सीट पर चुनाव लड़ेगी. लेकिन इस ऐलान से पहले आरजेडी और कांग्रेस के बीच दो सीटों- दरभंगा और सुपौल पर पेंच फंस गया है. हालांकि एसी ख़बर है कि कीर्ति आज़ाद को दरभंगा की बजाय किसी और सीट से उतारा जा सकता है. वो बेतिया की सीट हो सकती है. दरअसल आरजेडी ने दरभंगा सीट से अब्दुल बारी सिद्दीक़ी को उतारने का ऐलान किया है. अगर सुपौल सीट की बात करें तो यहां कांग्रेस की मौजूदा सांसद रंजीत रंजन की दावेदारी को लेकर वैसे तो कोई दिक़्क़त नहीं है लेकिन आरजेडी का कहना है कि अगर रंजीत रंजन के पति पप्पू यादव मधेपुरा से महागठबंधन के उम्मीदवार शरद यादव के ख़िलाफ़ निर्दलीय चुनाव लड़ेंगे तो आरजेडी नेता और कार्यकर्ता सुपौल में रंजीत रंजन का समर्थन नहीं करेंगे.

from Videos https://ift.tt/2I3u638

No comments:

Post a Comment