Tuesday, March 26, 2019

समाजवादी पार्टी की नेता रहीं जया प्रदा ने बीजेपी का दामन थामा

लोकसभा चुनाव 2019 से ठीक पहले नेताओं का पार्टी बदलने का सिलसिला जारी है. इसी बीच कभी समाजवादी पार्टी की नेता रहीं जया प्रदा ने बीजेपी का दामन थाम लिया है. अभिनेत्री और पूर्व सांसद जया प्रदा मंगलवार को बीजेपी में शामिल हुईं. बताया जा रहा है कि बीजेपी उन्हें यूपी के रामपुर से लोकसभा उम्मीदवार बना सकती है, जहां से सपा के आजम खान भी उम्मीदवार हैं. यानी सब कुछ सही रहा तो जया प्रदा और आजम खान के बीच सीधा मुकाबला देखने को मिल सकता है. बता दें कि आमज खान और जया प्रदा के बीच पिछले कई सालों से मतभेद रहे हैं. बीजेपी के महासचिव और राज्यसभा सांसद भूपेंद्र यादव की मौजूदगी में जया प्रदा ने बीजेपी का दामन थामा.

from Videos https://ift.tt/2JFGWr0

No comments:

Post a Comment