Thursday, March 28, 2019

सपा का 'स', रालोद का 'रा' बसपा का 'ब' मतलब 'सराब': पीएम मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) ने गुरुवार से लोकसभा चुनाव के प्रचार-प्रसार अभियान की शुरुआत की. मेरठ में रैली को संबोधित करते हुए उन्होंने कांग्रेस पर निशाना तो साधा ही. साथ ही सपा, बसपा और रालोद पर भी तीखा हमला बोला. पीएम मोदी ने कहा कि, 'सपा का स, रालोद का रा और बसपा का ब मतलब सराब, ये शराब आपको बर्बाद कर देगी'. पीएम ने कहा कि यूपी में तो सब कुछ इतनी जल्दी-जल्दी हो रहा है कि पूछिए मत. दो लड़कों से बुआ-बबुआ तक पहुंचने में जो तेजी दिखाई गई है, वो गजब है. इन लोगों के लिए सत्ता से बढ़कर कोई नहीं है. ये वही लोग हैं जिन्होंने नारा बना रखा था- यूपी को लूटो बारी-बारी.

from Videos https://ift.tt/2CJFMoy

No comments:

Post a Comment