मोदी सरकार का शपथ ग्रहण हो गया. उन्होंने 2014 में शिक्षक दिवस के मौके पर एक छात्र के सवाल के जवाब में कहा था कि 2024 तक तो वही प्रधानमंत्री रहेंगे. बहुत कम लोग होते हैं जो सत्ता के बारे में इस तरह का राजनीतिक दावा पूरा कर देते हों. प्रधानमंत्री नरेंद मोदी का दूसरा कार्यकाल औपचारिक रूप से शुरू हो गया. कृषि प्रधान भारत देश में आज का दिन ईवेंट प्रधान रहा. ये तो कहिए कि मंत्रियों को फोन आने लगे वरना एंकरों के हलक सूखने लगे थे कि किनका नाम चलाएं और किनका नाम नहीं. मगर सबका ध्यान इस बात पर था कि इस मंत्रिमंडल की सबसे बड़ी ख़बर की घोषणा कब होगी. अटकलें चल रही थीं मगर कोई नहीं चला पा रहा था अमित शाह के शामिल होने की घोषणा कब होगी. तभी पौने पांच के आस पास गुजरात से एक ट्वीट आता है. गुजरात बीजेपी के अध्यक्ष जीतू बघानी ट्वीट करते हैं कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद मोदी जी के नेतृत्व में केंदीय मंत्रिमंडल में मज़बूत साथी के रूप में शामिल होने पर हमाले पथदर्शक मार्गदर्शक श्रद्धेय श्री अमित शाह जी से शुभेच्छा मुलाकात की और शुभकामनाएं दीं.
from Videos http://bit.ly/2MeCTD5
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment