Friday, June 21, 2019

भारत में पेश हुई किआ की पहली कार सेल्टोस

दुनिया की 8वीं सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी किआ ने भारत में अपनी पहली कार सेल्टोस को पेश कर दिया है. किआ की पहली कार का आज वर्ल्ड प्रिमियर किया गया. ये एक मिड सेग्मेंट की एसयूवी है. किआ सेल्टोस में पेट्रोल और डीज़ल दोनो इंजन के विकल्प होंगे साथ ही 4 ट्रांमिशन ऑप्शन भी होंगे जिसमें 3 ऑटोमैटिक और एक 6 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन का विकल्प होगा और इसे बीएस6 इंजन के साथ ही लॉन्च किया जाएगा. कनेक्टिविटी के लियें यूवीओ टेक्नॉलोजी है जिससे 37 स्मार्ट फीचर कार को मिलते हैं. साल की चौथी तिमाही में भारत के साथ कार का ग्लोबल लॉन्च किया जाएगा. क़ीमत फिलहाल नहीं बताई गई है लेकिन उम्मीद है की किआ इसकी कीमत 11 से 18 लाख के बीच रख सकती है.

from Videos http://bit.ly/2NehMBk

No comments:

Post a Comment