पूर्व मिस इंडिया और मॉडल उशोषी सेनगुप्ता के साथ देर रात कोलकाता में कुछ मनचलों ने बदतमीजी की है. उशोषी ने फ़ेसबुक पोस्ट लिखकर अपने साथ हुए वाकये को बयां किया है. उशोषी के मुताबिक जब देर रात वो अपने दोस्त के साथ उबर कैब से घर लौट रही थी तो उनका पीछा कर रहे कुछ बाइक सवार मनचलों ने जान-बूझकर कैब में टक्कर मार दी. इसके बाद मनचले कैब ड्राइवर को बाहर निकालकर उसकी पिटाई करने लगे. सामने पुलिस देख उशोषी ने मदद मांगी तो पुलिस ने यह कहते हुए पल्ला झाड़ लिया कि ये दूसरे थाने का इलाका है. हालांकि उशोषी के बार-बार मिन्नत करने पर पुलिस ने कुछ मनचलों को पकड़ लिया, लेकिन बाद में वो पुलिस को धक्का देकर भाग गए. उशोषी ने मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को टैग करते हुए फेसबुक पोस्ट लिखा, जिसके बाद पुलिस ऐक्शन में आई और सात लोगों को गिरफ्तार किया.
from Videos http://bit.ly/2IQDAxH
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment