Sunday, June 2, 2019

दिल्‍ली के लोगों को मिल सकती है गर्मी से राहत, अभी कुछ दिन और तपेगा राजस्‍थान

देश के बड़े हिस्से में गर्मी का क़हर जारी है. देश के तमाम हिस्सों में गर्म लू के थपेड़े लोगों को परेशान कर रहे हैं. उत्तर से लेकर मध्य भारत में लोग झुलसाती गर्मी से बेहाल हैं. पूरा उत्तर भारत ज़बरदस्त गर्मी की चपेट में है. राजस्थान के 75 फीसदी हिस्से में हीट वेव ने मुश्किल बढ़ाई है. सबसे ज़्यादा गर्मी चुरु में है, जहां तापमान 50.8 डिग्री है. ये दुनिया का तीसरा सबसे ज़्यादा तापमान वाला शहर बन गया है. राजस्थान में 33 में से 25 ज़िलों में रेड अलर्ट जारी कर दिया गया है. लेकिन सिर्फ़ राजस्थान के ही नहीं देश के 140 शहरों में पारा 40 डिग्री से ऊपर है. राजधानी दिल्ली में तापमान 46.6 डिग्री तक पहुंच गया है. रिज़नल वेदर फॉरकास्टिंग सेंटर के प्रमुख से बात की सुकीर्ति ने.

from Videos http://bit.ly/2KlNvh0

No comments:

Post a Comment