राजस्थान में मानसून पहुंच चुका है लेकिन मेघ मेहरबान नहीं हो रहे है. राज्य में बारह जिलों में 60 से 80 % तक कम बरसात हुई है. पिछले साल अब तक 225.3 एमएम बारिश हुई थी , इस साल अब तक सिर्फ 116 एमएम पानी बरसा है. ऐसे में पेयजल का संकट जयपुर अजमेर पर मंडरा रहा है.बिसलपुर बांध में सिर्फ एक महीने का पानी बचा है. इसको लेकर किसान भी चिंतित हैं. बुआयी समय से हो गयी लेकिन बरसात के अभाव में फसल सूखने के कगार पर है.
from Videos https://ift.tt/2SzcqzS
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment