Thursday, July 25, 2019

करगिल विजय के 20 साल पूरे हुए, आज ही के दिन पाकिस्तानी सेना पर हासिल हुई थी जीत

करगिल विजय के आज 20 साल पूरे हो गए. ठीक 20 साल पहले भारतीय सेना ने पाकिस्तान सेना पर विजय हासिल की थी. इस वक्त द्रास में वॉर मेमोरियल पर शहीदों को श्रद्धांजलि दी जा रही है. जहां बड़ी संख्या में सेना के अधिकारी और शहीदों के परिजन पहुंचे हैं. आम जनता भी यहां पहुंची है और शहीदों को श्रद्धांजलि दे रही है. भारत ने 26 जुलाई 1999 को करगिल युद्ध में विजय हासिल की थी. करगिल युद्ध में भारत की जीत के बाद से हर साल 26 जुलाई को करगिल विजय दिवस मनाया जाता है. भारत और पाकिस्तान के बीच मई और जुलाई 1999 के बीच कश्मीर के करगिल जिले में सशस्त्र संघर्ष हुआ था. करगिल युद्ध लगभग 60 दिनों तक चला था और 26 जुलाई को उसका अंत हुआ. भारतीय सेना और वायुसेना ने पाकिस्तान के कब्ज़े वाली जगहों पर हमला किया था और धीरे-धीरे अंतर्राष्ट्रीय सहयोग से पाकिस्तान को सीमा पार वापिस जाने को मजबूर किया था. पाकिस्तानी घुसपैठियों के खिलाफ सेना की ओर से की गई कार्रवाई में भारतीय सेना के 527 जवान शहीद हुए तो करीब 1363 घायल हुए थे. इस लड़ाई में पाकिस्तान के करीब तीन हजार सैनिक मारे गए थे, मगर पाकिस्तान मानता है कि उसके करीब 357 सैनिक ही मारे गए थे.

from Videos https://ift.tt/2SGKVEp

No comments:

Post a Comment