Sunday, July 21, 2019

उत्तरकाशी में जन्मे 216 नवजात में एक भी लड़की नहीं

उत्तरकाशी के 132 गावों में बीते तीन महीने में 216 बच्चों ने जन्म लिया है. लेकिन इसमें एक भी बच्ची नहीं है. स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी आंकड़ों से यह बात सामने आई. इन आकंड़ों से यह शंका होती है इस जिले में भ्रूण हत्या कितनी भल-फूल रही है. आंकड़ों के मुताबिक उत्तरकाशी के डूंडा ब्लॉक के 27 गावों में 49 बच्चे जन्में लेकिन इनमें कोई भी लड़की नहीं है. वहीं, भटवारी ब्लॉक के 27 गांव में 51 बच्चे जन्में लेकिन इनमें भी सभी लड़के ही थे, इसी तरह नौगांव के 28 गावों में 45 बच्चे जन्में लेकिन इनमें एक भी लड़की नहीं है.

from Videos https://ift.tt/2XUo3ap

No comments:

Post a Comment