दिल्ली में अति महत्वपूर्ण विजय चौक पर स्टंट करने वाली गाड़ी की पहचान हो गई है. पहले इस गाड़ी को ऑडी बताया जा रहा था लेकिन दरअसल ये गाड़ी निशान जीटी की स्पोर्ट्स कार है. इस कार की क़ीमत ढाई करोड़ बताई जा रही है. ये गाड़ी बीजेपी के नेता कैप्टन अभिमन्यु के भाई रू सेन सिंधु के बेटे सर्वेश सिंधु की है और स्टंट के वक़्त गाड़ी सर्वेश ही चला रहा था. इस गाड़ी को कापसहेड़ा के सिंधु फॉर्महाउस से मिली है. सर्वेश को स्पोर्ट्स कार का शौक है और उस रात विजय चौक पर खाली एरिया देख उसने वहां स्टंट करना शुरू कर दिया था. पुलिस ने सर्वेश पर ख़तरनाक ड्राइविंग का चलान किया है लेकिन, आरोप है कि बीजेपी नेता के परिवार से जुड़े होने की वजह से पुलिस ने हल्की कार्रवाई की है.
from Videos https://ift.tt/2SbVJdy
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment