Friday, July 19, 2019

हिरासत में बीती प्रियंका गांधी की रात

सोनभद्र में हिंसा पीड़ितों से मिलने के लिए जाते वक़्त हिरासत में ली गईं कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी की रात चुनार गेस्ट हाउस में ही गुजरी. इस दौरान कमिश्नर, एडीजी और आला प्रशासनिक अधिकारियों ने दो बार प्रियंका से बात कर उन्हें मनाने की कोशिश की लेकिन प्रियंका नहीं मानी. प्रियंका ने कहा कि वो पीड़ितों से मिले बिना नहीं लौटेंगी. प्रियंका इस बात के लिए भी तैयार थी कि अगर पीड़ित परिवार को यहां लाकर मिलवा दिया जाए तो भी वो तैयार हैं लेकिन प्रशासन इस पर भी तैयार नहीं था. इधर, प्रशासन की ओर से चुनार गेस्ट हाउस में बिजली का भी इंतजाम नहीं कराया गया था. प्रियंका काफी देर बिना बिजली के ही बाहर बैठकर कार्यकर्ताओं से बात करती रहीं. बाद में कुछ कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने जेनरेटर का इंतजाम किया.

from Videos https://ift.tt/2JGYj8Y

No comments:

Post a Comment