Sunday, July 7, 2019

कर्नाटक सरकार में मंत्री और निर्दलीय विधायक एच नागेश ने दिया इस्तीफा

कर्नाटक सरकार में मंत्री और निर्दलीय विधायक नागेश ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है इसके साथ ही माना जा सकता है कि कर्नाटक में अब कांग्रेस और जेडीएस गठबंधन वाली सरकार अब कुछ ही समय की मेहमान है. स्पीकर समेत कांग्रेस के 80 विधायक हैं. जेडीएस के 38 विधायक जिनमें BSP सदस्य भी हैं. यानी गठबंधन जादुई आंकड़े के एकदम करीब है. अगर 14 विधायक इस्तीफ़े पर कायम रहे तो सदस्य संख्या घटकर 210 रह जाएगी. तब बहुमत का आंकड़ा 106 विधायक होगा और बीजेपी के खुद 103 विधायक हैं.

from Videos https://ift.tt/2JtLihv

No comments:

Post a Comment