उत्तर प्रदेश के आगरा में बीजेपी सांसद रामशंकर कठेरिया के गार्ड और समर्थकों पर उनके सामने ही टोल कर्मचारियों की पिटाई का आरोप लगा है. जानकारी के मुताबिक कठेरिया आगरा इनर रिंग रोड रहन कला टोल प्लाज़ा से अपने काफ़िले के साथ गुजर रहे थे. टोल स्टाफ़ के मुताबिक कठेरिया के काफ़िले में उनकी गाड़ी के अलावा 5 छोटी गाड़ियां और एक बस भी शामिल थी. टोल कर्मियों ने बस को VIP लेन की जगह आम लेन से निकालने को कहा. इसी पर हंगामा हुआ और आरोप है कि कठेरिया के गार्ड्स ने टोल कर्मियों ने न सिर्फ पिटाई कर दी बल्कि हवा में फ़ायरिंग भी. इस सबके दौरान रामशंकर कठेरिया भी मौजूद थे.
from Videos https://ift.tt/2RYhT2O
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment