Thursday, July 18, 2019

IMA घोटाला: मास्टरमाइंड मोहम्मद मंसूर खान दिल्ली से गिरफ्तार

बेंगलुरु में हजारों करोड़ रुपये के IMA घोटाले के आरोपी मोहम्मद मंसूर खान को दिल्ली से गिरफ्तर किया गया है. मोहम्मद मंसूर खान दुबई में था, जहां से भारत लौटते ही उसे SIT ने गिरफ्तार कर लिया. इससे पहले मंसूर खान ने खुद ही भारत लौटने का एलान किया था. कहा जा रहा है कि SIT ने उसे भारत आने के मनाया है. इस पूरे मामले की जांच कर्नाटक में SIT कर रही है. 10 जून को मंसूर खान का एक ऑडियो क्लिप वायरल हुआ था, जिसमें उसने विधायक रोशन बेग और दूसरे अधिकारियों पर आरोप लगाया था. इसके बाद से वो गायब हो गया था, इस मामले में रोशन बेग से भी पूछताछ हो चुकी है.

from Videos https://ift.tt/2YYTeOo

No comments:

Post a Comment