Friday, September 13, 2019

89 साल का बनकर विदेश यात्रा कर रहा शख्स पकड़ा गया

दिल्ली एयरपोर्ट पर इमिग्रेशन विभाग के सामने ऐसा मामला सामने आया जिससे वो हैरान रह गए. एक व्यक्ति उम्र छुपाकर यात्रा कर रहा था. 68 साल का एक व्यक्ति 89 साल का बताकर विदेश यात्रा करने जा रहा था. इमिग्रेशन विभाग को यह शख्स दिखने में उस उम्र का नहीं लगा जो उम्र पासपोर्ट पर थी इसलिए उसको पकड़ लिया गया. उसके पासपोर्ट में नाम करनैल सिंह और जन्मतिथि 20 अक्टूबर 1930 थी. जांच में पता चला कि उसका असली नाम गुरदीप सिंह है जो मोगा पंजाब का रहने वाला है और उसकी असली जन्मतिथि 16 मार्च 1951 है.

from Videos https://ift.tt/34D5zed

No comments:

Post a Comment