सार्क देशों के विदेश मंत्रियों की बैठक में भारत और पाकिस्तान के विदेश मंत्री शरीक हुए. हालांकि जैसे ही भारत के विदेश मंत्री एस जयशंकर ने बोलना शुरू किया, पाकिस्तानी विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी कमरे से बाहर आ गए. अपनी बात पूरी करने के बाद भारतीय विदेश मंत्री एस जयशंकर भी पाकिस्तानी विदेश मंत्री के लौटने से पहले निकल आए. बाद में महमूद क़ुरैशी ने भारतीय विदेश मंत्री के संबोधन के बहिष्कार को कश्मीर से जोड़ दिया. पाकिस्तान के विदेश मंत्री ने अपने भाषण में कहा कि सार्क सम्मेलन इस्लामाबाद में होना तय है. भारत की वजह से 2016 से रोकना पड़ा. किसी देश ने विरोध नहीं किया. उन्होंने कहा कि हम पीएम मोदी को सार्क में बुला रहे हैं. जो सार्क का हिस्सा हैं वे सब आएं.
from Videos https://ift.tt/2nB7WNA
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment