Sunday, October 20, 2019

खेलते हुए दूसरी मंजिल से सीधे नीचे रिक्शे पर गिरा बच्चा, फिर...

टीकमगढ़ में एक घर की दूसरी मंजिल पर एक बच्चा अपने परिवार के संग खेल रहा था. खेलने-खिलाने के दौरान ऐसा कुछ हुआ कि बच्चा असंतुलित होकर बालकनी से नीचे गिर गया. अपने बच्चे को आंखों के सामने बालकनी से नीचे गिरता देख माता-पिता की चीख निकल गई, वह बदहवास होकर भागते हुए अपने बच्चे को देखने के लिए नीचे आए. लेकिन सड़क का नजारा देखने के बाद परिवार वालों की चिंताएं थोड़ी कम जरूर हुईं. क्योंकि बच्चा जमीन पर न गिरकर, गली में गुजर रहे एक रिक्शे पर जा गिरा.

from Videos https://ift.tt/2quA5aI

No comments:

Post a Comment