Thursday, November 14, 2019

प्रदूषण से निजात पाने के लिए दिल्ली में खुला ऑक्सीजन बार

प्रदूषण से निजात पाने के लिए दिल्ली में ऑक्सीजन बार खुल गया है. 15 मिनट शुद्ध हवा लेने के लिए आपको 299 रुपये देने होंगे. दिल्ली के साकेत में मौजूद सलेक्ट सिटी वॉक मॉल में ऑक्सी प्योर नाम से खुला है ये ऑक्सीजन बार. यह दिल्ली-एनसीआर का पहला ऐसा बार है जो शुद्ध हवा बेच रहा है. इस ऑक्सीजन बार के संचालक का कहना है कि ये कॉन्सेप्ट उन्होंने विदेशों में देखा था और अब दिल्ली की खराब हवा के चलते उन्होंने इसे खोला है.

from Videos https://ift.tt/2Qjdx7G

No comments:

Post a Comment