Tuesday, December 3, 2019

24 वर्षीय सब-लेफ्टिनेंट शिवांगी बनी भारतीय नौसेना की पहली महिला पायलट

सब-लेफ्टिनेंट शिवांगी एक अनिवार्य प्री फ्लाइट चैक के दौरान भारतीय नौसेना के सफेद डोर्नियर 228 ट्विन टरबोप्रोप विमान को देखती -परखती हैं. अपने निरीक्षण से संतुष्ट होने के बाद वे विमान के कॉकपिट में चढ़ जाती हैं और उड़ान भरती हैं. ये विमान भारतीय नौसेना द्वारा सामान्य उपयोग और निगरानी के काम में आता है. 24 वर्षीय सब लेफ्टिनेंट शिवांगी भारतीय नौसेना की पहली महिला पायलेट हैं और उन्होंने ऐसा कर इतिहास रच दिया है.

from Videos https://ift.tt/361eHJI

No comments:

Post a Comment