असम के डिब्रूगढ़ जिले के चाबुआ में 12 साल की शिवांगिनी गोहाईं (Shivangini Gohain) गंभीर रूप से घायल हो गई जब एक तीर उनके कंधे के चीर गया. शिवांगिनी ट्रेनिंग कर रही थीं जब उनकी साथी खिलाड़ी के तीर से वो घायल हो गईं. वो भारतीय खेल प्राधिकरण साई की एक एथलीट हैं लेकिन वो खेलो इंडिया गेम्स में हिस्सा नहीं ले रही थीं. भारतीय खेल प्राधिकरण. SAI के अधिकारियों ने बताया कि उन्हें डिब्रूगढ़ से विमान के द्वारा दिल्ली ले आया गया है. इस एथलीट का इलाज स्पोर्ट्स इंजरी के डॉक्टर नायक की देख-रेख में हो रहा है. ये भी कहा गया है कि इस एथलीट की इलाज का सारा खर्च सरकार उठाएगी.
from Videos https://ift.tt/36G7saD
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment