Tuesday, May 19, 2020

महाराष्ट्र: लॉकडाउन के चौथे चरण में बड़ा बदलाव, अब तीन नहीं दो जोन

अब से महाराष्ट्र में अब सिर्फ दो जोन होंगे. इनका रेड और नॉन रेड जोन नाम होगा. इसके पहले ग्रीन, ऑरेंज और रेड तीन जोन हुआ करते थे. कंटेनमेंट जोन की प्रक्रिया पहले जैसी ही जारी रहेगी. ये आदेश 22 मई से लागू होगा. लॉकडाउन के चौथे चरण में महाराष्ट्र सरकार ने बड़ा बदलाव किया है. रेड जोन में बीएमसी सहित MMR के तहत आने वाले इलाके और दूसरी महानगर पालिकाएं जिसमें पुणे, सोलापुर, औरंगाबाद , मालेगांव, नाशिक, धुले, जलगांव , अकोला और अमरावती शामिल हैं.

from Videos https://ift.tt/2XaUVsp

No comments:

Post a Comment