Thursday, June 18, 2020

'जरूरत पड़ी तो हर तरह की सेवा देने को तैयार है लद्दाख'

लद्दाख स्थित गालवान घाटी में भारत और चीन के बीच हुई हिंसक झड़प में घायल भारतीय सैनिकों का लेह के अस्पताल में इलाज चल रहा है. हिंसक झड़प में 76 जवान घायल हुए थे. सेना के अधिकारियों ने कहा, 'हमारे सभी जवानों की हालत ठीक है और कोई भी सैनिक गंभीर नहीं है. लेह के अस्पताल में हमारे 18 जवान हैं और वह 15 दिन के भीतर ही ड्यूटी ज्वाइन कर लेंगे. इसके अलावा 56 जवान दूसरे अस्पतालों में हैं, जो मामूली तौर पर घायल हैं और वह एक हफ्ते भर के भीतर ही ड्यूटी पर लौट आएंगे.'

from Videos https://ift.tt/3dcOjje

No comments:

Post a Comment