Thursday, July 2, 2020

महाराष्ट्र: 24 घंटे में Covid-19 के रिकॉर्ड नए 6,330 मामले

महाराष्ट्र में गुरुवार को कोरोना वायरस संक्रमण के एक दिन में सर्वाधिक 6,330 मामले सामने आए जिनके बाद राज्य में कुल संक्रमितों की संख्या 1,86,626 हो गई है, वहीं 125 और लोगों की संक्रमण से मौत हो गई. एक स्वास्थ्य अधिकारी ने यह जानकारी दी. राज्य में पहली बार एक दिन में संक्रमण के मामले 6,000 के पार चले गए. अधिकारी ने कहा कि राज्य में संक्रमण से मौत के 125 नये मामले सामने आने के बाद अब तक 8,178 लोगों की जान कोविड-19 के कारण जा चुकी है. उन्होंने कहा कि राज्य के विभिन्न अस्पतालों से अब तक 8,018 कोरोना वायरस संक्रमितों को इलाज के बाद छुट्टी दी जा चुकी है. अब राज्य में 77,260 रोगियों का उपचार चल रहा है.

from Videos https://ift.tt/2NQpCib

No comments:

Post a Comment