Sunday, August 2, 2020

186 दिन में 18 लाख से ज्यादा कोरोना केस

स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा सोमवार सुबह जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार, देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 18,03,695 हो गई है. पिछले 24 घंटों में कोरोना के 52,972 नए मामले सामने आए हैं. एक दिन में सामने आने वालों मामलों की यह अभी तक की सबसे बड़ी संख्या है. इस दौरान देश में 771 कोरोना संक्रमितों की मौत भी हुई है. 11,86,203 मरीज ठीक हो चुके हैं और अब तक कुल 38,135 लोगों की जान गई है. रिकवरी रेट की बात करें तो यह मामूली बढ़ोतरी के बाद 65.76 प्रतिशत पर पहुंच गया है. पॉजिटिविटी रेट 13.90 प्रतिशत है. बता दें कि देश में कोरोना के पहले एक लाख मामले 110 दिन में सामने आए थे और कुल 186 दिनों में कोरोना के मामले 18 लाख के आंकड़े पार कर गए.

from Videos https://ift.tt/39PjQHP

No comments:

Post a Comment