Monday, August 24, 2020

2020 Maruti Suzuki S-Cross BS6 Petrol First Drive Review In हिन्दी. डीज़ल से बेहतर?

carandbike के इस नए विडियो में देखिए test drive नई Maruti Suzuki S-Cross BS6 Petrol की. कंपनी ने कार के BS6 अवतार में डीज़ल की जगह पेट्रोल इंजन लगा दिया गया है. कार की कीमत रु 8.39 लाख और रु 12.39 लाख (एक्स-शोरूम, दिल्ली) के बीच रखी गई है. दिखने में तो 2020 मारुति सुज़ुकी एस-क्रॉस पेट्रोल पिछले मॉडल के समान ही है, लेकिन नए पेट्रोल इंजन के अलावा, 2020 मॉडल में काफी नए फीचर डाले गए हैं. पेट्रोल इंजन के अलावा, अब पहली बार एस-क्रॉस में एक ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन आया है. यह वही 4-स्पीड टॉर्क कन्वर्टर यूनिट है जो कई और मारुति कारों पर ड्यूटी करता है. हिल होल्ड असिस्ट फीचर ऑटोमैटिक वेरिएंट के साथ स्टैंडर्ड है, जबकि यह 1 लीटर पेट्रोल में 18.43 किमी चल जाती है. मैनुअल को पहले की तरह ही 5-स्पीड गियरबॉक्स मिला है. साथ ही कंपनी ने कार में अपडेटेड SHVS तकनीक पेश की है जो दो लिथियम-आयन बैटरी के साथ आती है. इसके साथ आइडल स्टार्ट-स्टॉप, टॉर्क असिस्ट फंक्शन और ब्रेक एनर्जी रीजनरेशन जैसे फीचर्स आते हैं. मारुति सुज़ुकी एस-क्रॉस पेट्रोल के चुनिंदा नए फीचर्स में सबसे बड़ा नया स्मार्टप्ले स्टूडियो 2.0 इंफोटेनमेंट सिस्टम है. यह 7 इंच की टचस्क्रीन ऐप्पल कारप्ले, एंड्रॉइड ऑटो और लाइव ट्रैफिक अपडेट के साथ आती है. 2020 एस-क्रॉस पेट्रोल में स्वचलित रियरव्यू मिरर, ऑटो-डिमिंग, कैबिन के अदर एंटीग्लेयर रियरव्यू मिरर और गियर शिफ्ट इंडिकेटर सहित कई नई सुविधा सुविधाएँ दी गई हैं. सुरक्षा की बात करें तो कार में अब साइड-इंपेक्ट और पैदल यात्री सुरक्षा शामिल हैं.

from Videos https://ift.tt/3hsJIvY

No comments:

Post a Comment