Sunday, August 9, 2020

काम की तलाश में लौटे कामगार, अपने राज्यों में नहीं मिला रोजगार

देश में जब कोरनावायरस (Coronavirus) के मामले ज्यादा नहीं थे तब कामगार मजदूर (Migrant Workers) शहरों से अपने-अपने घरों को लौट गए थे, इस उम्मीद में की उनकी राज्य सरकारें उन्हें वहीं कुछ काम उपलब्ध करवा देगी, लेकिन हुआ नहीं. अब जब कोरनावायरस का संक्रमण तेजी के साथ फैल चुका है तो अब ये मजदूर अब दिल्ली लौट रहे हैं. चार महीने पहले लॉकडाउन के दौरान काम धंधे बंद होने के चलते ये मजदूर बड़ी मुश्किलों से अपने घर पहुंचे थे.

from Videos https://ift.tt/31Aa4Wo

No comments:

Post a Comment