Sunday, September 20, 2020

रमेश सिप्पी और किरण जुनेजा से खास बातचीत

बॉलीवुड जगत की खास खबरों से जुड़े शो में आज हमारे मेहमान हैं फिल्ममेकर रमेश सिप्पी और एक्ट्रेस किरण जुनेजा. रमेश सिप्पी ने कहा, 'तीन साल के कोर्स में आप फिल्ममेकिंग सिखा सकते हैं लेकिन रमेश सिप्पी तो नहीं बना सकते. वो तो उनको (छात्रों) खुद ही बनना है अपने काम से. आज की फिल्मी दुनिया पहले से ज्यादा ऑर्गेनाइज हो गई है.' किरण जुनेजा ने कहा, 'आज क्या हो रहा है, हम इस बारे में जानकारी रखते हैं. हमारे यहां अच्छे राइटर नहीं हैं.'

from Videos https://ift.tt/3hMZC3R

No comments:

Post a Comment