Thursday, October 1, 2020

'बनेगा स्वस्थ इंडिया' में बोले गौरव जैन- किसी ने नहीं की होगी लॉकडाउन की कल्पना

NDTV-डेटॉल 'बनेगा स्वस्थ इंडिया' कार्यक्रम शुरू हो चुका है. सदी के महानायक अमिताभ बच्चन हमारे साथ इस 12 घंटे के लगातार टेलीथॉन में जुड़े रहेंगे. साथ ही देश और दुनिया की कई हस्तियां भी इस कार्यक्रम का हिस्सा होंगी. RB के सीनियर वीपी, साउथ एशिया (हेल्थ) गौरव जैन ने इस कार्यक्रम के लिए NDTV को धन्यवाद दिया. उन्होंने आगे कहा, 'जब लॉकडाउन हुआ था, तो मुझे नहीं लगता कि किसी ने इसकी कल्पना भी की होगी. इस दौरान डिमांड एंड सप्लाई की चेन को बरकरार रखने के लिए सरकार और प्रशासन से काफी मदद की.'

from Videos https://ift.tt/3iku0Th

No comments:

Post a Comment