Saturday, October 3, 2020

अपने गानों पर परफॉर्म करना अच्छा लगता है : एआर रहमान

देश-विदेश में अपनी पहचान बना चुके मशहूर भारतीय संगीतकार और गायक एआर रहमान पर हाल ही में NATGEO पर एक शो ऑनएयर हुआ था. शो की शुरुआत में उनके द्वारा अलग-अलग देशों में परफॉर्मेंस का एक मोंटाज दिखाया गया था. उसके बारे में बताते हुए उन्होंने कहा, 'मैंने वास्तव में खुद को खुशकिस्मत माना. लोगों के सामने अपने खुद के बनाए गानों पर परफॉर्म करना बेहद अच्छा लगता है.' बता दें कि एआर रहमान 2 अकैडमी के साथ-साथ 2 ग्रैमी, 1 बाफ्टा, 1 गोल्डन ग्लोब और 6 नेशनल अवॉर्ड्स जीत चुके हैं. संगीत के क्षेत्र में योगदान के लिए भारत सरकार उन्हें पद्मभूषण से भी सम्मानित कर चुकी है.

from Videos https://ift.tt/3iun3z8

No comments:

Post a Comment